
भाजपा के प्रवक्ता एवं दिल्ली से MLA उम्मीदवार तेजेन्द्र पाल सिंह बग्गा एवं टीपू सुल्तान पार्टी के अध्यक्ष प्रोफेसर शेख सादिक के बीच ट्विटर वार छिड़ गया। दोनों ने एक दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाई। मामला धमकी तक पहुँच गया।
दरअसल टीपू सुल्तान पार्टी ने 9 मई को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फलस्तीन का समर्थन करने की अपील की थी। जिसपर तेजेन्द्र पाल सिंह बग्गा भड़क उठे। उन्होंने रिप्लाई करते हुए काफी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा ‘4 जूते पड़ेंगे, टीपू अलग हो जाएगा और सुल्तान अलग’
4 जूते पड़ेंगे, टीपू अलग हो जाएगा और सुल्तान अलग
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 9, 2021
तेजेन्द्र पाल के इस रवैये पर प्रोफेसर शेख सादिक भड़क गए और उन्होंने भी जवाब देते हुए लिखा ‘इतिहास देख ले बग्गा जूते जिन को तू मानता है उनके पूर्वजों को पड़े थे’
इतिहास देख ले बग्गा जूते जिन को तू मानता है उनके पूर्वजों को पड़े थे https://t.co/EReQjn7iFw
— Prof Shaikh Sadeque پروفیسر صادق (@TSP_President) June 5, 2021
इतिहास देखने की बात पर तेजेन्द्र पाल सिंह बग्गा भी भड़क उठे और उन्होंने बाबरी मस्जिद के बारे में अपशब्द कहे। उन्होंने लिखा ‘जूते तो बाबरी मस्जिद को पड़े थे 1992 में’
जुते बाबरी मस्जिद को पड़े थे 1992 में 😂😂😂 https://t.co/IfJ64df2OS
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 5, 2021
इसपर भी प्रोफेसर शेख सादिक ने तेजेन्द्र पाल सिंह बग्गा को करारा जवाब दिया जिससे बग्गा भड़क उठे।
प्रोफेसर शेख सादिक ने लिखा ‘बग्गा एक बार दिल्ली बॉर्डर जा कर कृषि कानून के फायदे किसान को समझा , फिर देख बग्गा तेरे को कितने जूते पड़ेंगे’
बग्गा एक बार दिल्ली बॉर्डर जा कर कृषि कानून के फायदे किसान को समझा , फिर देख बग्गा तेरे को कितने जूते पड़ेंगे https://t.co/3CU7fnYnoX
— Prof Shaikh Sadeque پروفیسر صادق (@TSP_President) June 5, 2021
इसपर बग्गा बुरी तरह तिलमिला उठे और उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया। बग्गा ने अपना आपा खोते हुए प्रोफेसर शेख सादिक को पंचर बनाने की सलाह दे डाली। उन्होंने बाबर को भी बीच में घसीट लिया।
तेजेन्द्र सिंह बग्गा ने तिलमिलाते हुए कहा ‘तू एक बार तिलक नगर आके बाबर की महानता बता दे,फिर देख ऐसा पंचर होना तू की पंचर वाला भी न जोड़ पाए’
तू एक बार तिलक नगर आके बाबर की महानता बता दे,फिर देख ऐसा पंचर होना तू की पंचर वाला भी न जोड़ पाए https://t.co/zTqbw9N8L3
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 5, 2021
इसपर भी प्रोफेसर शेख सादिक ने करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा ‘बाबर बहोत पसंद है शायद तुझे जो बार बार नाम लेता है , तिलक नगर किया तेरे घर पे आकर बोलता तू टेंशन मत ले पहले बहोत बार आ चुका हूं तिलक नगर’
बाबर बहोत पसंद है शायद तुझे जो बार बार नाम लेता है , तिलक नगर किया तेरे घर पे आकर बोलता तू टेंशन मत ले पहले बहोत बार आ चुका हूं तिलक नगर https://t.co/niJvvVjrLJ
— Prof Shaikh Sadeque پروفیسر صادق (@TSP_President) June 5, 2021
उनके इस जवाब ने तेजेन्द्र पाल सिंह बग्गा को लाजवाब कर दिया। बौखलाहट में बग्गा ने शेख सादिक को अपना पता देते हुए कहा बता कब आना है।
कब मिलना बता फिर ।
11/35B Tilak Nagar https://t.co/pF2KRAMbpE— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 5, 2021
तेजेन्द्र पाल के चुनौती का भी प्रोफेसर शेख सादिक ने जवाब दिया और कहा ‘मैं तिलक नगर आऊंगा तब तू बहाना बना कर भाग न जाना,कही और’
मैं तिलक नगर आऊंगा तब तू बहाना बना कर भाग न जाना,कही और https://t.co/D54Nv2aWjw
— Prof Shaikh Sadeque پروفیسر صادق (@TSP_President) June 5, 2021
ट्विटर पर छिड़ी इस ज़ुबानी जंग पर लोगों ने भी खूब प्रतिक्रियाएं दी है। लुक़मान नाम के एक यूजर ने तेजेन्द्र पाल सिंह बग्गा पर चुटकी लेते हुए कहा है कि ‘बग्गा नाम से ही मालूम हो गया। 100% भागेगा
बग्गा नाम से तो मालूम हो गई होगी ।
100% भागेगा— Luqman Hussain (@JoyousHussain) June 5, 2021
नफरत चाहे जितना भी कर ले
लेकिन
मोजूदा हालत मैं पब्लिक सब समझता हैँ
Bagga जैसे कितने आए और कितने चले गए
यह साम्य किसान के जो मांग हैं इसपर ध्यान देना चाहिए
मेरा टीपू सुल्तान पार्टी के अध्यक्ष से मैं उनसे अपील करना चाहता हू के
इनसे उलझने से कोई फायदा नहीं
बीजेपी के हर ओ नेता एमपी हो या एमएलए
सब का यही सोच हैं जैसे भी किसान की बात को
इधर उधर टाल दिया जाए