ट्विटर ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कई नामचीन लोगों का ब्लू टिक छीन लिया। ट्विटर ने आज बड़ा कदम उठाते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता ‘नितिन मेश्रम’ ने ट्वीट कर ट्विटर को जानकारी दी थी कि मोहन भागवत के अकाउंट से 3 साल में एक भी ट्वीट नहीं किया गया है और न ही एक भी लाइक किया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील ‘नितिन मेश्रम’ लगातार आवाज़ उठा रहे थे क्योंकि मोहन भागवत के अकाउंट को वेरीफाई करना ट्विटर के ही नियमों के खिलाफ था।
नितिन मेश्रम ने ट्वीट कर लिखा कि ट्विटर को मोहन भागवत के अकाउंट से वेरिफिकेशन बैज हटा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने 3 साल में एक भी ट्वीट नहीं किया है और न ही किसी ट्वीट को रिप्लाई किया है या लाइक किया है। ये सीधा सीधा ट्विटर के नियमों का उल्लंघन है।
Twitter, withdraw verification badge from @DrMohanBhagwat. He hasn’t tweeted anything since last 3 years. He didn’t even liked or replied any tweet. The badge is existing in clear violation of @Twitter Rules. @TwitterSupport rules must be equally enforced.@verified@Jack@iamb
— Nitin Meshram (@nitinmeshram_) June 5, 2021
लगभग घंटे भर बाद ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी कि ट्विटर ने मोहन भागवत के अकाउंट से ब्लू टिक छीन लिया है। उन्होंने खुशी इज़हार करते हुए ट्विटर का शुक्रिया भी अदा किया।
मोहन भागवत का (@verified badge) ब्लू टिक छीनने के लिए @Twitter का बहुत बहुत शुक्रिया. ThankQ @TwitterSupport. https://t.co/4Mww0fXIXK pic.twitter.com/Rm5PQId5Nk
— Nitin Meshram (@nitinmeshram_) June 5, 2021
आपको बता दें कि ट्विटर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के लिए कई सारे अन्य आरएसएस नेताओं के ट्विटर से ब्लू टिक छीन लिया है। ट्विटर ने सुरेश सोनी, अरुण कुमार, कृष्ण गोपाल और सुरेश जोशी का भी ब्लू टिक छीन लिया है।
ट्विटर ने बड़ी कार्यवाई करते हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक छीन लिया है।