देशभर में कोरोना वायरस के कारण स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है। अस्पतालों में इलाज़ न मिलने के कारण लोग दम तोड़ रहे है।
स्वास्थय वयवस्था की नाकामी खुलकर सामने आ चुकी है लोगों को अस्पतालों में उपचार का प्राथमिक साधन बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर तक नही मिल रहे है। दवाइयों की किल्लत हो रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निज़ामी ने भक्तो पर तंज कसते हुए ट्विट किया है कि “कश्मीर में प्लाट लेने वालों को आज अस्पताल में बेड नही मिल रहा है ओर बोलों मोदी-मोदी”।
Kashmir mei 'Plot' lene wallon ko aaj 'Bed' nahi mil raha. Aur bolo Modi, Modi!
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) May 7, 2021
सलमान निज़ामी का यह तंज उन लोगों का लिए है जो लोग कश्मीर में धारा 370 हटने का जश्न मना रहे थे तथा यह बोल रहे थे कि अब हम कश्मीर में जाकर प्लाट खरीदेगे तथा वही रहेंगे।
वर्तमान समय में देश की हालत एक बीमारू राज्य की हो चुकी है केन्द्र सरकार के स्वास्थय मंत्री स्वास्थय वयवस्था को सुधारने की जगह बंगाल में हुई हिंसा को लेकर धरना दे रहे है। कोई सुनने वाला नही है।