Journo Mirror
India

असम: राजेंद्र नाथ ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल, मस्जिद के लिए अपनी ज़मीन दान की, बोले- हिंदू और मुस्लिम भाई-भाई है

नफरत फैलाने वाली हजारों की भीड़ में मुहब्बत बाटने वाला एक शख्स ही काफ़ी रहता हैं, असम में एक हिंदू परिवार ने मस्जिद के लिए अपनी ज़मीन देकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की हैं तथा धर्म के आधार पर बाटने वालों के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा मारा हैं।

नालबाड़ी जिले के पुब कालाकुसी में एक हिंदू परिवार ने अपनी जमीन मस्जिद के नाम कर दी हैं जिसकी हर जगह जमकर तारीफ हो रही है।

ज़मीन दान करने वाले राजेंद्र नाथ डेका का कहना हैं कि मुस्लिम समुदाय काफ़ी लंबे से मस्जिद की कमी से जूझ रहा हैं जिसके कारण मुस्लिम भाई एक साथ नमाज नहीं पढ़ पा रहे थे उन्हें नमाज अदा करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था।

यह सब देखते हुए मैंने और मेरे परिवार ने अपनी जमीन मस्जिद के लिए दान करने का फैसला किया. ताकि हमारे मुस्लिम भाई सुकून से नमाज़ पड़ सकें।

राजेंद्र का कहना हैं कि, हिंदू और मुस्लिम भाई-भाई है. हम लोगों को आपस में भाईचारे और प्यार के साथ रहना चाहिए।

असम के मुस्लिम संगठन राजेंद्र नाथ के इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहें है. अशरफ अली ने इस परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि राजेंद्र भाई जैसे लोगों की मिसाल हम पूरे विश्व को देते आ रहे हैं।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक प्रोग्राम का आयोजन कर राजेंद्र नाथ का धन्यवाद भी किया हैं।

Related posts

Leave a Comment