Journo Mirror
भारत

मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की शिक़ायत पर प्रशासन ने शाही ईदगाह मस्जिद की बिजली काटी, 135 के तहत एफआईआर भी दर्ज़ की

उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित शाही ईदगाह मस्जिद में अवैध बिजली कनेक्शन शिकायत पर प्रशासन ने बिजली काट दी।

यूपी में अवैध बिजली उपभोग के खिलाफ चलाए जा रहे विभागीय अभियान के तहत प्रशासन ने शाही ईदगाह की बिजली काटते हुए तीन लाख रुपये का बिल एवं जुर्माना भी वसूल किया गया है.

आरोप हैं कि, शाही ईदगाह परिसर में ‘अवैध’ बिजकी कनेक्शन पकड़ा गया हैं, जिसके बाद धारा 135 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।

द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक़, बिजली विभाग ने यह कार्रवाई श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की शिकायत पर की है. शिकायत पत्र में कहा गया था कि शाही मस्जिद ईदगाह में अनाधिकृत रूप से बिजली चोरी की जा रही है।

शिक़ायत में कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने शाही मस्जिद ईदगाह के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की तथा गलत तरीके से उपयोग की गई बिजली की गणना कर उनसे नुकसान की भरपाई करने का भी निवेदन किया।

जिसके बाद पुलिस एवं विद्युत प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटकर जुर्माना भी वसूला।

आपको बता दे कि, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने पिछले महीने मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर शाही ईदगाह के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग की थीं।

Related posts

Leave a Comment