उत्तर प्रदेश के बाग़पत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के गांव विनयपुर में 22 सितंबर 2022 की रात लगभग दस बजे दाऊद अली की कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने गुहार लगाई है।
पत्र में लिखा है कि, दाऊद अली अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे. उनकी असामयिक मृत्यु के बाद उनका परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से पूरी तरह से बेसहारा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, तत्कालीन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने और परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार नौकरी देने का आश्वासन दिया था।
परंतु, घटना के इतने समय बीत जाने के बावजूद, अब तक परिवार को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाई है।
चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा है कि दिवंगत दाऊद अली के परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उनके बेटे को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी प्रदान की जाए तथा परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपना जीवन सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकें।