Journo Mirror
भारत

पत्रकार मीर फैसल को मिली जान से मारने की धमकी, मकतूब मीडिया ने ज़ारी किया बयान

भारत के जाने माने पत्रकार मीर फैसल को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया और फोन कॉल के ज़रिए जान से मारने की धमकी दी हैं जिसके बाद मकतूब मीडिया ने उनके समर्थन में बयान ज़ारी किया हैं।

हेट क्राइम और मुस्लिम विरोधी हिंसाओं को कवर करने को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले मीर फैसल को रामनवमी के दिन हुई हिंसा कवर करने दौरान कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी हैं।

जानकारी के मुताबिक़ यह धमकियां सोशल मीडिया पर मौजूद वेरिफाइड अकाउंट से भी मिली हैं जिसमें उनको शारीरिक नुकसान और जेल भिजवाने की भी बात कहीं गई हैं।

मीर फैसल के समर्थन में बयान ज़ारी करते हुए मकतूब मीडिया के एडिटर असलाह कय्यालअक्कठ ने कहा कि, मीर फैसल मकतूब में एक नियमित योगदानकर्ता हैं जो हिंदुत्व समूहों से संबद्ध व्यक्तियों के सोशल मीडिया प्रोफाइल से अभूतपूर्व स्तर की नफरत का शिकार हुए है, सत्यापित खातों से भी उनको गिरफ्तारी और शारीरिक नुकसान के लिए सैकड़ों कॉल प्राप्त हुए हैं. यह घृणा अभियान रामनवमी के दौरान मुस्लिम विरोधी हिंसा के मीर के असाधारण कवरेज की प्रतिक्रिया के रूप में आया है।

हम जोर देकर कहते हैं कि पत्रकारिता कोई अपराध नहीं है और मानते हैं कि न्याय प्रक्रिया के लिए घृणित अपराधों का दस्तावेजीकरण महत्वपूर्ण है. हम मीर की पत्रकारिता की सराहना करते हैं, उनके साथ खड़े हैं और नफरत फैलाने वाले भाषण फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं।

Related posts

Leave a Comment