पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से राजनीतिक उथल-पुथल का खेल शुरू हो चुका है चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाले नेता अब धीरे-धीरे घर वापसी करने लगें है।
ममता बनर्जी की पार्टी छोड़कर भाजपा में गए नेता अब अपने साथ भाजपाईयों को भी लेकर तृणमूल कांग्रेस में आ रहे है।
न्यूज 24 चैनल के अनुसार मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु राॅय ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि “BJP ने जो विधानसभा चुनाव के बाद किया, अब उसका जवाब देने का वक़्त है, भाजपा के 25-30 विधायक और 2 सांसद TMC में शामिल हो सकते है।
BJP ने जो विधानसभा चुनाव के बाद किया, अब उसका जवाब देने का वक़्त है, भाजपा के 25-30 विधायक और 2 सांसद TMC में हो सकते हैं शामिल:
मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांग्शु रॉय का बड़ा दावा#WestBengal #MamataBanerjee #MukulRoy
— News24 (@news24tvchannel) June 17, 2021
भाजपा के 2 सांसद और 25-30 विधायक फिलहाल तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राॅय के संपर्क में बने हुए है तथा जल्द ही अगर सबकुछ ठीक रहा तो टीएमसी में शामिल हो सकते है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने धन-बल का प्रयोग करते हुए टीएमसी के बहुत सारे सासंद और विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। और अब चुनाव बाद धीरे-धीरे सभी नेता वापस आने लगे है।