दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने आम आदमी पार्टी को दिया जोरदार झटका।
आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ के नेतृत्व में थामा एआईएमआईएम का हाथ।
कलीमुल हफीज़ ने कहा “अल्हम्दोलिल्लाह, इंद्रलोक से बड़ी तादाद में लोग आम आदमी पार्टी को छोड़कर मजलिस में शामिल हुए साथ दो वक़्त ज़रूर बदलेगा इंशाअल्लाह।”
अल्हम्दोलिल्लाह… इंद्रलोक से बड़ी तादाद में लोग आम आदमी पार्टी को छोड़कर मजलिस में शामिल हुए
साथ दो
वक़्त ज़रूर बदलेगा
इंशाअल्लाह @aimim_national @asadowaisi @imtiaz_jaleel @imAkbarOwaisi pic.twitter.com/WvqIchM0f5— Kaleemul Hafeez (@KaleemulHafeez) February 22, 2022
कलीमुल हफीज़ के अनुसार, दिल्ली के लोगों को कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी ने ठगा है और अब आम आदमी पार्टी इन लोगों को ठग रहीं हैं. इसलिए दिल्ली की जनता अब ठगों से आज़ादी चाहती हैं।
दिल्ली में आने वाले MCD चुनाव में एआईएमआईएम बहुत शानदार प्रदर्शन करेंगी. काफ़ी तादाद में हर वर्ग के लोग हमसे जुड़ रहें हैं।