Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: हिजाब के मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट पहुंची हाजरा शिफा के परिवार पर कट्टरपंथियों ने किया हमला, दुकान की खिड़की-शीशे तोड़े

कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरु हुआ विवाद अब हाईकोर्ट पहुंच चुका हैं. लेकिन इस मुद्दे को हाई कोर्ट ले जानी वाली महिला को अब कट्टरपंथी निशाना बना रहें हैं।

स्कूल एवं कॉलेज में हिजाब पहनने की अनुमति लेने के लिए हाई कोर्ट पहुंची हाजरा शिफा के परिवार पर भीड़ ने हमला किया।

हाजरा शिफा इस मामले की याचिकाकर्ता हैं उन्होंने बताया कि, उनके भाई पर भीड़ ने हमला किया हैं जिसमें उसको चोट आई हैं।

भीड़ ने हाजरा शिफा की परिवार की तरफ़ से चलाए जा रहें रेस्टोरेंट पर भी हमला करके खिड़की और शीशे तोड़ दिए. जिसके कारण उनका काफी नुकसान हुआ।

हाजरा शिफा के अनुसार “मेरे भाई पर भीड़ ने बेरहमी से हमला किया था। सिर्फ इसलिए कि मैं अपने हिजाब के लिए खड़ी हूं जो मेरा अधिकार है। हमारी संपत्ति को भी बर्बाद कर दिया। क्यों?? क्या मैं अपना अधिकार नहीं मांग सकती? उनका अगला शिकार कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं।”

इस मामले की पुलीस ने शिकायत दर्ज़ कर ली तथा मामले की जांच की जा रहीं हैं. पुलीस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

Related posts

Leave a Comment