Journo Mirror
भारत

नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री मोदी को नहीं: राहुल गांधी

नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किए जाने की कांग्रेस पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने आलोचना की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किए जाने पर विपक्ष के नेताओं का कहना हैं कि यह राष्ट्रपति का अपमान।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना हैं कि, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री मोदी को नहीं।

इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह स्थापित प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. प्रधानमंत्री कार्यपालिका का प्रमुख होता है, विधायिका का नहीं. हमारे पास शक्तियों का पृथक्करण है और माननीय लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति द्वारा उद्घाटन किया जा सकता था. यह जनता के पैसे से बना है, प्रधानमंत्री ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं जैसे उनके ‘दोस्तों’ ने इसे अपने निजी फंड से प्रायोजित किया है?

भाकपा महासचिव डी. राजा के अनुसार, भाजपा पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को नियुक्त करने का श्रेय लेती है, लेकिन उनके कार्यालय को उचित सम्मान नहीं देती हैं, प्रधानमंत्री सरकार के प्रमुख हैं, राष्ट्रपति भारत संघ की प्रमुख हैं उन्हें उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करना घोर अपमान है।

आपको बता दें कि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने जानकारी देते हुए कहा था कि, संसद का नवनिर्मित भवन भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करेगा. इस भवन में माननीय सदस्य देश और नागरिकों के प्रति अपने दायित्वों को और बेहतर निष्पादित कर सकेंगे. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को इस भवन को देश को समर्पित करेंगे।

Related posts

Leave a Comment