कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन ज़ारी है जिसके कारण इस वक्त देश में दो संसद चल रही है एक संसद भवन में और एक जंतर मंतर पर।
किसानों द्वारा तीनों कृषि कानूनों का विरोध करने पर लोगों द्वारा उनको खालिस्तानी कहाँ गया। कुछ लोगों ने कहाँ इनको खालिस्तानी समर्थक पैसा देकर उकसा रहे है।
लेकिन आज वही किसान और पंजाबी ओलंपिक में मेडल जीत के ला रहे है तो लोगों को उनपर गर्व हो रहा है।
किसानों एवं सिखों को खालिस्तानी कहने पर पंजाब एनएसयूआई के अध्यक्ष अक्षय शर्मा का कहना है कि “अगर पंजाबी ओलंपिक जीतते हैं, तो वे भारतीय हैं अगर पंजाबी कृषि कानूनों का विरोध करते हैं, तो वे खालिस्तानी हैं। गजबे विडंबना है।
अगर पंजाबी ओलंपिक जीतते हैं, तो वे भारतीय हैं अगर पंजाबी कृषि कानूनों का विरोध करते हैं, तो वे खालिस्तानी हैं !
गजबे विडंबना है !
— Akshay Sharma (@AkshaySharmaOrg) August 6, 2021
ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाली हाॅकी की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब से संबंध रखते है। जिनको लोग कल तक खालिस्तानी कह रहे थे आज वह मेडल लाने पर भारतीय हो गए।