Journo Mirror
भारत

अगर पंजाबी ओलंपिक जीतते हैं तो वे भारतीय हैं अगर पंजाबी कृषि कानूनों का विरोध करते हैं तो वे खालिस्तानी हैं

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन ज़ारी है जिसके कारण इस वक्त देश में दो संसद चल रही है एक संसद भवन में और एक जंतर मंतर पर।

किसानों द्वारा तीनों कृषि कानूनों का विरोध करने पर लोगों द्वारा उनको खालिस्तानी कहाँ गया। कुछ लोगों ने कहाँ इनको खालिस्तानी समर्थक पैसा देकर उकसा रहे है।

लेकिन आज वही किसान और पंजाबी ओलंपिक में मेडल जीत के ला रहे है तो लोगों को उनपर गर्व हो रहा है।

किसानों एवं सिखों को खालिस्तानी कहने पर पंजाब एनएसयूआई के अध्यक्ष अक्षय शर्मा का कहना है कि “अगर पंजाबी ओलंपिक जीतते हैं, तो वे भारतीय हैं अगर पंजाबी कृषि कानूनों का विरोध करते हैं, तो वे खालिस्तानी हैं। गजबे विडंबना है।

ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाली हाॅकी की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब से संबंध रखते है। जिनको लोग कल तक खालिस्तानी कह रहे थे आज वह मेडल लाने पर भारतीय हो गए।

Related posts

Leave a Comment