Journo Mirror
भारत

हिंदू लड़के से शादी करने के बाद दर-दर की ठोकरें खा रही है फिरदौस बानो, बोली- 3 साल तक बहुत मारा तथा पैसे मांगता था

भारत में लव जेहाद नामक एक वाक्य बनाया गया है जिसके तहत मुसलमानों पर आरोप लगाया जाता है कि मुस्लिम नौजवान हिंदू लड़कियों के साथ लव जेहाद कर रहे है। लेकिन अगर कोई हिंदू लड़का मुस्लिम लड़की को फंसा कर शादी करे तो उसको क्या कहा जाएंगा?

एक ऐसी ही सच्ची कहानी है फिरदौस बानो की। जिनको हिंदू लड़के ने अपने जाल में फंसा कर उनसे शादी की तथा बाद में उनको बहुत ज्यादा टार्चर किया।

फिरदौस बानो का कहना है कि मैंने चार साल पहले एक हिंदू लड़के के साथ लव मेरिज की थी शादी के एक साल बाद ही उसने मेरे साथ मार-पीट शुरू कर दी तथा तीन साल तक मुझें उसने बहुत मारा एवं टार्चर किया लेकिन मैंने अपने घरवालों को नही बताया।

फिरदौस के अनुसार जब इस सब से भी उसका पेट नही भरा तो वह मुझसे पैसे मांगने लगा बोला तू दहेज लेकर भी नही आयी। तथा मुझें अपने घर से भगाने लगा, बोला तुम्हारे यहाँ तीन बार बोलने पर तलाक होता है तो मैं तुझे तीन तलाक देता हूँ। अब तू यहाँ से निकल जा।

फिरदौस के लड़की होने पर बोला मुझें लड़की नही चाहिए थी तूने लड़की क्यो पैदा की? तथा जबरदस्ती मुझें अपने दोस्तो से बात करने के लिए मजबूर करता था बोलता था इनसे मीठी-मीठी बात कर।

लड़के की माँ,बहन,भाई सब मिलकर मुझें मारते थे। 5 दिन तक घर न आने पर जब मैं उनकी माँ के घर गई तो गेट खोलते ही सब मुझें मारने लगें तथा मेरी लड़की को चौथी मंजिल से फेंकने की धमकी दी।

फिरदौस बानो का कहना है कि मैंने एक हिंदू के साथ शादी करके बहुत बड़ी गलती की जिसका मुझें आज एहसास हो रहा है। मुझें अपने इस फैसले पर पछतावा हो रहा है।

अब सवाल यह उठता है कि अगर मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की से शादी करे तो उसे लव जेहाद कहाँ जाता है तो वही हिंदू लड़का मुस्लिम लड़की को फंसा कर शादी करे और उसे टार्चर करे, दहेज मांगे तथा मार-पिटाई करे तो इसे कौन सा जेहाद कहाँ जाएंगा?

Related posts

Leave a Comment