Journo Mirror
भारत

मौलाना महमूद मदनी ने किया ओवैसी का समर्थन, विधानसभा चुनाव में AIMIM को वोट देने की अपील की

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बड़ा ऐलान किया हैं।

आजतक के शो में अपना पक्ष रखते हुए मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि, अगर असदुद्दीन ओवैसी अच्छा उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो मुसलमानों को उसको वोट देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को किसी एक पार्टी की तरफ़ नहीं रहना चाहिए और न ही किसी को हराने के लिए वोट करना चाहिए।

मुसलमानों को असदुद्दीन ओवैसी को वोट करना चाहिए. क्योंकि वह पढ़े लिखे हैं. अच्छे इंसान हैं तथा उन्होंने पाकिस्तान में जाकर मजबूती से भारत का पक्ष रखा हैं।

सोशल एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी ने मौलाना महमूद मदनी साहब की विडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि “मौलाना महमूद मदनी साहब ने साफ़ लफ़्ज़ों में कहा है- ‘मुसलमान BJP को हराने के लिए वोट न करे’ हम भी यही कहते हैं, बीजेपी को हराना हमारा काम नहीं है। याद रखिये जब जब आप मुस्लिम पॉलिटिकल एम्पॉवरमेंट की बात करेंगे तब तब इनका नाम-निहाद सेक्युलरिज़्म और गंगा जमुनी तहज़ीब ख़तरे में आएगा।”

मुसलमान अगर एक पार्टी को हराने के लिए वोट करेगा, तो ये रणनीतिक तौर से बड़ी गलती है. क्योंकि, इस वजह से जिसके हराना है, उसको मुसलमानों की जरूरत नहीं रह गई और जिसे जिताना है, उसको भी मुस्लिमों की जरूरत नहीं होगी. किसी एक पार्टी के साथ दुश्मनी का कोई मतलब नहीं बनता है।

Related posts

Leave a Comment