हिंदुस्तान में बढ़ती नफ़रत को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने चिंता ज़ाहिर की।
राहुल गांधी ने नफ़रत का कारोबार करने वालो पर हमला बोलते हुए कहा कि “हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्योंकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं।”
राहुल गांधी ने कहा उनमें हिम्मत नहीं इसलिए वह छुपकर वार करते हैं अगर उनमें हिम्मत होती तो वह सामने आते।
राहुल गांधी ने कहा कि “हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्यूँकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं. हिम्मत होती तो सामने आते. इस नफ़रत का डटकर सामना करते रहना होगा- देश बचाना है।”
हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्यूँकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं।
हिम्मत होती तो सामने आते।
इस नफ़रत का डटकर सामना करते रहना होगा- देश बचाना है!#NoFear
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2022
आपको बता दें कि आजकल साइबर दुनियां के ज़रिए हिंदुत्ववादी महिलाओं, दलितों तथा अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहें हैं. ताकी इस वर्ग के प्रति नफ़रत फैलाई जा सकें।