उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, दो युवकों ने 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर शव को जंगल में फेंक दिया था।
बीते मंगलवार की शाम को नूरुल हक नाम के एक शख्स की चार वर्षीय बेटी खेलते-खेलते घर से अचानक गायब हो गई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका कोई सुराग नहीं मिला।
काफ़ी खोजबीन के बाद जब लड़की की कोई ख़बर नहीं मिली तो परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी बीच रात में कुछ ग्रामीणों ने देखा कि खेत में कुत्तों का झुंड लगा हुआ हैं।
ग्रामीणों ने जैसे ही खेत में जाकर देखा तो कुत्ते बच्ची के शव को नोच रहें थे. इस घटना की सूचना जब पुलिस को दी गईं तो जांच में पता चला कि यह नूरुल हक की ही बेटी हैं।
पुलिस ने इस मामले में गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रेप के बाद गला दबाकर बच्ची की हत्या की थी. एक आरोपी नाबालिग है. फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।