गुजरात में मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़ित युवक के बुजुर्ग पिता ने पुलीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि हमें इंसाफ नहीं मिल रहा हैं।
भरूच स्थित सोनेरी महल के रहने वाले मुस्लिम बुजुर्ग का आरोप हैं कि, बीते दिनों सुबह 8 बजे भावेश पटेल नाम के आदमी ने मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा हैं उसकी हालत गंभीर हैं एवं उसको दस टांके भी लगें हैं।
पीड़ित युवक के पिता ने वीडियो ज़ारी करते हुए बताया है कि, जिसने मेरे बेटे को मारा हैं वह भावेश पटेल अजमेर बम ब्लास्ट का भी आरोपी हैं।
बुजुर्ग पिता ने पुलीस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, सुबह से शाम हो चुकी हैं लेकिन पुलीस ने अभी तक हमारी शिकायत नहीं ली हैं, मैं मुसलमान हूं इसलिए पुलीस हमारी शिक़ायत दर्ज़ नहीं कर रहीं हैं।
इस मामले पर भरूच पुलीस से जब हमारी टीम ने संपर्क करने की कोशिश की तो पुलीस स्टेशन से कोई संपर्क नहीं हो सका।