Journo Mirror
भारत

नोएडा में बस का इंतजार कर रहे काज़िम पर कट्टरपंथियों ने पेचकस से हमला किया, मुस्लिम विरोधी गालियाँ दी

हिन्दुस्तान में अल्पसंख्यक यानी मुसलमानों के खिलाफ हेट क्राइम में लगातार वृद्धि होती जा रही है मुसलमानों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर कट्टरपंथी समूहों के गुंडो द्वारा लगातार मारा जाता है।

दिल्ली के ज़ाकिर नगर में रहने वाले 62 वर्षीय काज़िम अहमद पर कथित कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने हमला किया तथा उनको बेरहमी से पीटा गया। उनका जुर्म सिर्फ इतना था कि वह मुसलमान थे।

काज़िम अहमद दिल्ली से अलीगढ़ जाने के लिए नोएडा सेक्टर-37 के बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे पास खड़ी एक सफेद रंग की कार में बैठे कुछ युवकों ने उनको अपने पास बुलाया तथा उनको पीटना शुरू कर दिया।

गाड़ी में तीन युवक सवार थे तीनों ने 62 वर्षीय काज़िम अहमद पर बिलकुल भी रहम नही किया तथा उनके चेहरे और दाढ़ी पर पेचकस से हमला कर दिया। एवं उन्हे मुस्लिम विरोधी गालियाँ भी दी गई।

सोशल एक्टीविस्ट ज़ाकिर अली त्यागी का कहना है कि “दिल्ली के जाकिर नगर निवासी काज़िम (62) आज अलीगढ़ जाने के लिए नोएडा सेक्टर 37 पर बस का इन्तेज़ार कर रहे थे, कुछ दूरी पर सफेद कलर की गाड़ी में बैठे गुंडों उन्हें अपनी तरफ़ बुलाकर गाड़ी में खींच लेते है और ना सिर्फ़ उनके साथ मारपीट हुई बल्कि पेचकस से चेहरे व दाढ़ी पर हमला किया गया।

सोशल एक्टीविस्ट असरफ के अनुसार “काज़िम अहमद रिश्तेदार की शादी में दिल्ली से अलीगढ़ जा रहे थे, रास्ते में में तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट की, 62 वर्षीय काज़िम बताते हैं कि उन्हें उनकी मुस्लिम पहचान की वजह से निशाना बनाया गया, उन्हे मुस्लिम विरोधी गालियां भी दी गईं।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1411631147868594179?s=19

Related posts

Leave a Comment