आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा समावेश और मानवता की बात करने के एक दिन बाद, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख पर यह कहकर हमला किया कि हिंदुत्व लोगों में नफरत फैलाता है।
लिंचिंग पर आरएसएस प्रमुख भागवत की टिप्पणी पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि “मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने स्वीकार किया है कि आरएसएस के हिंदुत्व विचारधारा के कारण बहुसंख्यक समुदाय कट्टरपंथी हो गया है? क्या आरएसएस की हिंदुत्व विचारधारा कट्टरपंथ के लिए जिम्मेदार नहीं है?”
Delhi | I want to ask him (Mohan Bhagwat) if he has accepted that the majority community has been radicalized due to RSS & Hindutva ideology? Is RSS & Hindutva ideology not responsible for radicalization?: AIMIM chief Asaduddin Owaisi on RSS Chief Bhagwat's remark on lynching pic.twitter.com/xhfeC5M8od
— ANI (@ANI) July 5, 2021
ओवैसी ने आगे कहा कि हिंदुत्व एकता की बात नहीं करता। भारत का संविधान एकता की बात करता है, इसमें समावेश है। हिंदुत्व एक विशेष विचारधारा है, जिसका पालन आरएसएस और मोहन भागवत करते हैं।