देश में बढ़ते कोरोना वायरस के साथ-साथ मदद के हाथ भी बढ़ने लगें है इंसान की शक्ल में मौजूद फरिश्ते तमाम ज़रूरतमंदो की दिल खोलकर मदद कर रहे है।
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों को मरता देख ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) के मालेगाँव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी ने ऑक्सीजन मुहैया करवाई।
मुफ्ती इस्माइल कासमी ने अपनी मेहनत से मालेगाँव के जनरल अस्पताल को 20 हज़ार किलो लीटर का ऑक्सीजन टैंक दिलाया है ताकि मालेगाँव में कोई भी मरीज ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान न गवाए।
एआईएमआईएम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि “AIMIM मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी के सफल संघर्ष के परिणामस्वरूप, जनरल अस्पताल मालेगांव को 20,000 KL ऑक्सीजन टैंक प्राप्त हुए।”
AIMIM मालेगांव विधायक @MuftiIsmailQsm के सफल संघर्ष के परिणामस्वरूप, जनरल अस्पताल मालेगांव को 20,000 KL ऑक्सीजन टैंक प्राप्त हुए। pic.twitter.com/cfrWtJCzu6
— AIMIM (@aimim_national) April 28, 2021
सुमैया खान ने ट्विट करते हुए है कहाँ कि “अलहमदुल्लाह मुफ्ती इस्माइल कासमी के सफल प्रतिनिधित्व के बाद मालेगांव के जनरल अस्पताल को 20,000 KL ऑक्सीजन टैंक मिला। हमारा काम ही हमारी पहचान है”
Alhamdullilah After Successful representation of AIMIM MLA @MuftiIsmailQsm Malegaon General Hospital gets 20,000KL oxygen tank.
Our Work Is Our Identity 💪 pic.twitter.com/4JsJE1LsS5
— §umaiya khan (@pathan_sumaya) April 28, 2021