वैसे तो कोरोना महामारी पूरे देश में फैल चुका है किंतु कुछ राज्यों की स्तिथि बहुत खराब है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की स्तिथि सबसे खराब है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आरहे हैं। उत्तर प्रदेश के बनारस और लखनऊ की हालत सबसे ज्यादा खराब है।
अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की भारी कमी है। ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं। बदइंतजामी का ये आलम भले ही राज्य के योगी सरकार को नज़र नहीं आरहा है लेकिन इसकी गूंज वेदेशों तक पहुंच चुकी है।
अंतराष्ट्रीय लेखक ‘स्टीव सिलबरमैन’ ने ट्वीटर पर अंग्रेजी अखबार ‘दी टेलीग्राफ’ की एक लेख को शेयर करते हुए लिखा है कि “भारत धरती पर नरक बन चुका है। कोरोना के कारण रोज़ हज़ारों लोग मर रहे हैं और वहां के मुख्यमंत्री अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के बजाए उन्हें धमका रहे हैं।”
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 दिन पहले ही ये कहा था कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने आला अधिकारियों को ये आदेश भी दिया था कि कोई भी अगर ऑक्सीजन के कमी की खबरों को दिखाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
इतना ही नहीं बल्कि योगी ने उन अस्पतालों के विरुद्ध भी कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया जो अपने यहां ऑक्सीजन की कमी बता रहे थे। योगी के इस तानाशाही रवैये की आलोचना देश ही नहीं बल्कि विदेशी मीडिया भी कर रही है।