Journo Mirror
भारत राजनीति

दिल्ली में लोग मरते रहें ओर बादशाह नरेन्द्र मोदी अपने महल में आराम करते रहें:- असदुद्दीन ओवैसी

कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है देश के ज्यादातर राज्य कोरोना की दूसरी लहर से ग्रसित है कुछ फरिश्तों को छोड़कर कोई मदद करने वाला नही है।

देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग दम तोड़ रहे है शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह कम पड़ रही है। चारों तरफ चीखों का समंदर सुनाई पड़ता है।

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) के सदर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के बिगड़े हालात पर सख्त अल्फाज़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहाँ है कि “दिल्ली में लोग मरते रहें ओर बादशाह नरेन्द्र मोदी अपने महल में आराम करते रहें”

प्रधानमंत्री मोदी का आवास दिल्ली में स्थित है और दिल्ली के हालात इतने बिगड़ने पर एक बार भी प्रधानमंत्री घर से बाहर निकलकर लोगों का हाल जानने नही आएं।

दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न ही भाजपा की तरफ से अभी तक कोई भी राहत पहुंचाई गयी है मोदी के साथ-साथ उनके सातों सांसद भी अपने महलों में आराम से सो रहे है।

असदुद्दीन ओवैसी देश के मौजूदा हालात को लेकर सभी से अनुरोध कर चुके है कि यह वक्त बंगलों में बैठने का नही है बल्कि देश की जनता के साथ खड़े होने का है उसकी मदद करने का है।

Related posts

Leave a Comment