Journo Mirror
भारत

दिल्ली से पंजाब पहुंचे AAP के ठगों को पंजाब की जागरूक जनता ने आईना दिखाना शुरू कर दिया है: अल्का लांबा

आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी एक बार फिर से फ्री-फ्री करने लगीं हैं. जिसके कारण पंजाब में मनीष सिसोदिया को खरी खोटी सुननी पड़ी।

पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ रहीं आम आदमी पार्टी का प्रचार करने पंजाब दौरे पर पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की एक सम्मेलन में पंजाबियों ने जमकर खिंचाई की।

आम आदमी पार्टी की फ्री स्कीम पर सवाल उठाते हुए एक पंजाबी ने कहा कि “आपकी पार्टी फ्री नाम की एक स्कीम बना रहीं हैं जिसके तहत हर चीज़ फ्री दी जा रहीं मेरी आपसे विनती हैं कि आप अपनी फ्री की स्कीम पर दोबारा सोच विचार करों।

आप कह रहें हो की बिजली फ्री देंगे. फ्री बिजली तो हमे पहले ही दी जा रहीं हैं. कृपया फ्री बिजली देकर खर्चा ना बढ़ाओ।

पंजाबी नागरिक ने मनीष सिसोदिया से कहा कि आपने एक नया फरमान भी ज़ारी किया हैं जिसके तहत हर औरत को एक हज़ार रुपए दिए जाएंगे, मैं आपको बता दू पंजाब एक एनआरआई स्टेट हैं यहां पर 70-80 फ़ीसदी लोग अमीर हैं, इसलिए आप फ्री की स्कीम ना चलाओ।

पंजाबी नागरिक द्वारा मनीष सिसोदिया को फ्री स्कीम के नाम पर खरी खोटी सुनाने पर कांग्रेस नेता अल्का लांबा का कहना हैं कि “दिल्ली से पंजाब पहुंचे AAP के ठगों को पंजाब की जागरूक जनता ने आईना दिखाना शुरू कर दिया है. यानी कॉंग्रेस की मुहिम AAP को बेनक़ाब करने की काफ़ी हद तक क़ामयाब हो रही है।”

कांग्रेस नेता मनोज महता का कहना हैं कि “पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपये देने की बात करने वाला दिल्ली की महिलाओं को क्या दे रहा है? दरअसल छोटा संघी बड़े की कुर्सी पर बैठने के हसीन स्वप्न ले रहा है. केजरीवाल दिल्ली तो संभाल।”

Related posts

Leave a Comment