पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड को लेकर औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज के मेडिकल विशेषज्ञों ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया था कि पीएम केयर्स फण्ड के पैसों से खरीदे गए वेन्टीलेटरों में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है।
पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे थे। विपक्ष के नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए थे कि PM केयर्स फण्ड में जमा हज़ारों करोड़ रुपये आखिर कहां खर्च किये गए? और इन घोटालों के पीछे किसका हाथ है?
अब इसपर बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने भी प्रधानमंत्री केयर्स फंड्स से खराब वेंटिलेटर सप्लाई करने के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई है।
इस मामले में पत्रकार रणविजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है “बॉम्बे HC ने मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा – सरकार को लोगों की जान की बजाय खराब वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी की ज्यादा चिंता है.
वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी का नाम ज्योति CNC है. ये कम्पनी सूरत के उस व्यापारी की है जिसने PM मोदी को सूट गिफ्ट किया था.
इस सूट की कीमत पता कीजिए”
बॉम्बे HC ने मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा – सरकार को लोगों की जान की बजाय खराब वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी की ज्यादा चिंता है.
वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी का नाम ज्योति CNC है. ये कम्पनी सूरत के उस व्यापारी की है जिसने PM मोदी को सूट गिफ्ट किया था.
इस सूट की कीमत पता कीजिए pic.twitter.com/uh3Su0ySXU
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 29, 2021
दरअसल उन्होंने एक बड़ा दावा किया है। इस दावे में उनका कहना है कि प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड द्वारा जिन वेन्टीलेटरों को अस्पतालों को सप्लाई किया गया है उन वेन्टीलेटरों को बनाने का ठेका जिस कंपनी को दिया गया था उस कंपनी का मालिक मोदी के बेहद करीबियों में से है।
उन्होंने दावा किया है कि वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी का नाम ज्योति CNC है। ये कंपनी गुजरात के एक बड़े व्यापारी का है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि कंपनी के मालिक ने प्रधानमंत्री को एक महंगा सूट गिफ्ट किया था।
आपको बता दें कि 2015 में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये सूट काफी चर्चा में था। कई लोगों द्वारा ये दावा किया गया था कि इस सूट की कीमत 10 लाख रुपए थी।