Journo Mirror
भारत

अंबाला: मस्जिद के इमाम की बेटी उमामा राव ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर ऑफ इंडिया की परीक्षा पास की

पंजाब के अंबाला की रहने वाली मुस्लिम लड़की उमामा राव ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर ऑफ इंडिया की परीक्षा पास करके पूरे ज़िले का नाम रोशन कर दिया हैं।

साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली उमामा ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर ऑफ इंडिया की परीक्षा में 696 रैंक हासिल की हैं. इस मुकाम पर पहुंचने वाली उमामा घर की पहली सदस्य हैं।

प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित इक़बाल मॉडल स्कूल से हासिल की. आगरा स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं रुड़की से एमएमसी की।

उमामा राव के पिता हाफिज मोहम्मद अशफाक मस्जिद में इमामत करते हैं, बेटी की कामयाबी पर उन्होंने खुशी का इज़हार किया हैं।

उमामा ने अपनी कामयाबी के पीछे अपने माता पिता का बहुत बड़ा योगदान बताया हैं. उनका कहना हैं कि, मेरे माता पिता के समर्थन के बिना इस मुकाम पर पहुंचना बहुत मुश्किल था।

Related posts

Leave a Comment