Journo Mirror
भारत

UPSC रिज़ल्ट: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 5 छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की, असद जुबैरी की आई 86वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिज़ल्ट ज़ारी कर दिया हैं, इस बार कुल 933 उम्मीदवार कामयाब हुए हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) के भी पांच छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।

असद जुबेरी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 86वीं रैंक हासिल की हैं, इसके अलावा आमिर खान 154वीं, मोहम्मद शादाब 642वीं, निहाला कासिम शरीफ 706वीं और रिंकू सिंह राही ने 921वीं रैंक हासिल की है।

असद जुबेरी और आमिर खान ने एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक भी किया।

एएमयू के कुलपति प्रो. मो. गुलरेज ने छात्रों की कामयाबी पर खुशी का इज़हार करते हुए मुबारकबाद पेश की हैं, आरसीए के निदेशक प्रो सगीर अहमद अंसारी का कहना है कि असद जुबेरी, आमिर खान, मोहम्मद शादाब और निहला कासिम शरीफ अलग-अलग सत्रों में आरसीए में शामिल हुए और सिविल सेवा की तैयारी की. जबकि रिंकू सिंह राही एक पूर्व-आरसीए छात्र हैं।

Related posts

Leave a Comment