Journo Mirror
भारत

हरियाणा: धारा 144 लागू होने बावजूद भी हिंदुत्ववादियों की भीड़ चुन चुन कर बना रहीं हैं मुसलमानों को निशाना, दर्जनों दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगाई

हरियाणा के मेवात से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग अब गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद तक पहुंच चुकी हैं, कई जिलों में धारा 144 एवं कर्फ्यू लागू होने के बावजूद भी दंगाई खुलेआम हिंसा कर रहें हैं।

सोहना और गुरुग्राम के आसपास के इलाकों में हालात ज्यादा खराब होते जा रहें हैं, सेक्टर 57 की अंजुमन जामा मस्जिद में आग लगाने के बाद इमाम साहब की हत्या एवं सोहना की जामा मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना ने पुलिस के खोखले दावों की पोल खोल दी हैं।

सोहना चौक पर दंगाइयों की भीड़ ने पुलिस की मौज़ूदगी में हथियार व झंडे लहराते चुन चुन कर मुसलमानों की दुकानों, ढाबों एवं स्क्रैप के गौदाम में लूटपाट, तोड़फोड़ कर आग लगा दी हैं।

बादशाहपुर में भी दंगाईयों की भीड़ ने मुसलमानों की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की. पटौदी चौक के नज़दीक भी हिंसक भीड़ ने मीट की दुकानों में तोड़फोड़ की हैं।

बादशाहपुर के मैन गुर्जर रोड पर एक मुस्लिम बुज़ुर्ग व्यक्ति की कंबल और तकिये की दुकान में आग लगाकर पूरा माल जला दिया. गुड़गांव के सेक्टर 70 में स्थित मुसलमानों की कई दुकानों और वाहनों में भी आग लगाई गई हैं।

Related posts

Leave a Comment