Journo Mirror
भारत

दिल्ली दंगा के आरोप में गिरफ़्तार शाहरुख पठान पर जेल में हुआ हमला, हाईकोर्ट में लगाई सुरक्षा की गुहार

राजधानी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के आरोप में गिरफ़्तार शाहरुख पठान पर जेल के अंदर हमला हुआ हैं जिसके बाद शाहरूख ने दिल्ली हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है।

शाहरूख पठान ने जेल अधिकारियों पर मार-पिटाई करने का आरोप लगाया है, तिहाड़ जेल में बंद शाहरूख का कहना हैं कि, जेल के अधिकारी मेरे साथ मार पिटाई करते हैं इसलिए मुझे जान का खतरा हैं।

सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट पहुंचे शाहरुख पठान के मामले की सुनवाई जस्टिस अमित शर्मा ने की।

शाहरूख पठान के वकील खालिद अख्तर ने कोर्ट में कहा कि हम ट्रॉयल कोर्ट में 28 फरवरी अर्जी दाखिल कर चुके हैं लेकिन वहां से कोई राहत नहीं मिली।

खालिद अख्तर ने कहा, ट्रायल कोर्ट ने ना तो सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने के आदेश दिए और न ही शाहरुख की सुरक्षा को लेकर कोई आदेश नहीं दिया।

इसलिए मजबूर होकर हमे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा हैं. मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जज जस्टिस अमित शर्मा ने कहा कि ट्रॉयल कोर्ट को यह मामला सुनना चाहिए था. आप लोग दोबारा ट्रायल कोर्ट जाए, अगर फिर भी कुछ नहीं हुआ तो हम देखेंगे, इसके बाद शाहरुख़ पठान ने हाईकोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली।

Related posts

Leave a Comment