Journo Mirror
भारत

राजस्थान: अल्पसंख्यक हॉस्टल के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ता, बोले- 99 फीसदी हिंदू आबादी के बीच अल्पसंख्यक हॉस्टल नहीं खुलने देंगे

राजस्थान में इन दिनों अल्पसंख्यक हॉस्टल की ज़मीन आवंटन के विरोध में हिंदुत्ववादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बवाल मचा रखा हैं. इस मुद्दे पर हिंदूवादी संगठनों को स्थानीय व्यापारी संगठन का भी साथ मिला हुआ हैं।

विरोध कर रहें हिंदुत्ववादियों का कहना है कि, 99 फीसदी हिंदू आबादी के बीच मुस्लिम छात्रावास के लिए जमीन आवंटन गलत है. इसे निरस्त किया जाए. जबकि यह ज़मीन मुस्लिम छात्रावास के लिए नहीं बल्कि अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए दी जा रही हैं जिसमें सिख, बौद्ध, ईसाई और मुस्लिम आते हैं।

आपको बता दें कि, राजस्थान आवासन मण्डल ने हाल ही में प्रताप नगर सेक्टर-3 में 200 बच्चों के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया है. जिसका आदेश 14 मई को दिया गया था।

बीजेपी सांसद बोहरा का कहना हैं कि, सांगानेर क्षेत्र में रहने वाले 90 प्रतिशत लोग हिंदू हैं और सरकार एक विशेष समुदाय के लोगो के लिये वहां छात्रावास बनाने का प्रयास कर रही है. इसे नहीं बनने दिया जाएगा।

अल्पसंख्यक विभाग के संयुक्त सचिव जमील अहमद कुरैशी के अनुसार, यह राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावास 200 बैड का हैं और जिस इलाक़े में छात्रावास के लिए भूमि आवंटित की जा रही हैं वहां अल्पसंख्यक आबादी भी रहती है।

Related posts

Leave a Comment