भारतीय सेना में एक बार फिर गद्दार पकड़ा गया. पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में एटीएस ने गणेश कुमार को गिरफ्तार किया हैं।
गणेश कुमार बिहार का रहने वाला हैं. तथा भारतीय सेना का जवान हैं. इसको बिहार की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने पटना से गिरफ़्तार किया हैं।
गणेश कुमार पाकिस्तानी महिला एजेंट को भारतीय सेना के अहम दस्तावेज भेजता था. जिसकी जानकारी सेना को लगीं तो उन्होंने जांच की, जांच में गणेश का नाम सामने आया।
गणेश पर शक होने पर इंटेलिजेंस ने उस पर नज़र रखी तथा सबूत मिलने पर उसको गिरफ़्तार कर लिया।
आरोपी जवान ने पूछताछ में पाकिस्तानी महिला से जानकारी साझा करने की बात भी कबूल कर ली है।
सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन के अनुसार “पाकिस्तानी महिला एजेंट से आर्मी की ख़ुफ़िया जानकारी साझा करने के आरोप में बिहार ATS की टीम ने पटना से सेना के एक जवान “गणेश कुमार” को गिरफ्तार किया है।”
पाकिस्तानी महिला एजेंट से आर्मी की ख़ुफ़िया जानकारी साझा करने के आरोप में बिहार ATS की टीम ने पटना से सेना के एक जवान “गणेश कुमार” को गिरफ्तार किया है।
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) November 15, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले भी दानापुर सब एरिया से संतोष नाम के एक जवान को भी पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देने के मामले में गिरफ़्तार किया जा चुका हैं।