दुनिया में इस्लाम का प्रभाव तेज़ी से फैल रहा हैं. आए दिन नए-नए लोग इस्लाम धर्म से प्रभावित होकर इस्लाम धर्म कुबूल कर रहे हैं।
इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया हैं. सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने भी इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है. उन्होंने खुद इस बात की घोषणा की हैं।
इस्लाम धर्म कुबूल करने वाले ब्रिटिश राजनयिक ने अपना नाम भी बदलकर “सैफ़ अशर” रख लिया हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर मस्जिद अल-नबवी (मदीना) के अंदर की अपनी फ़ोटो भी शेयर की हैं।
सैफ़ अशर ने अपनी फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “मैं अपने पसंदीदा शहर – मदीना – लौटने और पैगंबर की मस्जिद में फज्र की नमाज अदा करने के लिए बहुत खुश हूं।”
أنا سعيد جدًا بالعودة إلى مدينتي المفضلة – المدينة المنورة – وصلاة الفجر في المسجد النبوي 🙏🇸🇦 pic.twitter.com/DFdxJUrAaS
— Seif Usher سيف اشر (@seifusher) November 10, 2021
पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के अनुसार “सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने क़ुबूल किया इस्लाम, ट्वीट कर बोले “मैं अपने पसंदीदा शहर मदीना की मस्ज़िद-ए-नबवी में फ़ज़्र की नमाज़ अदा कर बहुत ख़ुश हूँ” राजनयिक ने अपना नाम सैफ़ अशर रखा, सैफ से पहले सऊदी अरब में ब्रिटिश राजदूत साइमल कोलिस ने भी इस्लाम धर्म क़ुबूल किया था।
सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने क़ुबूल किया इस्लाम,ट्वीट कर बोले "मैं अपने पसंदीदा शहर मदीना की मस्ज़िद-ए-नबवी में फ़ज़्र की नमाज़ अदा कर बहुत ख़ुश हूँ" राजनयिक ने अपना नाम @seifusher (सैफ़ अशर) रखा,सैफ से पहले सऊदी अरब में ब्रिटिश राजदूत साइमल कोलिस ने इस्लाम क़ुबूल किया था! pic.twitter.com/kj97mb5OoK
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) November 15, 2021