प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए हैं जहां पर वह लगातार अमेरिकी नेताओं से मुलाक़ात कर रहें हैं।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से हुई। जिसमें दोनों के बीच वैश्विक और भारत-अमेरिका की दोस्ती को लेकर बात-चीत हुई।
लेकिन उसके बाद कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करते हुए उनसे मुलाक़ात का ट्वीट नहीं किया। तथा भारतीयों के विरोध के बाद कमला हैरिस ने काफ़ी देर बाद मुलाक़ात का ट्वीट किया।
पूरा मामला समझने के लिए हमने कमला हैरिस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीटर की पड़ताल की तो पता चला की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस से मुलाक़ात का ट्वीट “24 तारीख को सुबह 6 बजकर 30 मिनट” पर किया था. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था कि “उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने पूरी दुनिया को प्रेरणा दी है. हमने कई विषयों पर बात की जो साझा मूल्यों और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित है। तथा भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करेंगे।
Glad to have met @VP @KamalaHarris. Her feat has inspired the entire world. We talked about multiple subjects that will further cement the India-USA friendship, which is based on shared values and cultural linkages. pic.twitter.com/46SvKo2Oxv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट के बाद यानी “24 तारीख को 12 बजकर 16 मिनट” पर कमला हैरिस ने जांबिया के राष्ट्रपति से मुलाक़ात का तो ट्वीट कर दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का ट्वीट नहीं किया।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का ट्वीट न करने पर भारतीयों में गुस्सा बढ़ गया। तथा सभी लोग कमला हैरिस से ट्वीट न करने पर सवाल करने लगे।
दिलीप मंडल ने कमला हैरिस से सवाल करते हुए पूछा कि “आप हमारे प्यारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की यात्रा के बारे में कुछ भी ट्वीट क्यों नहीं कर रहीं हैं?
Why are you not tweeting anything about the visit of our beloved Prime Minister respected @narendramodi ji?
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) September 24, 2021
विकास नामक ट्वीटर यूज़र ने लिखा कि “हमारे प्राइम मिनिस्टर ने आप से मुलाकात की और आपके साथ की फोटो पोस्ट कर दी लेकिन आपने हमारे प्राइम मिनिस्टर की फोटो अभी तक अपने क्यों नहीं पोस्ट की कारण बताएं?
हमारे प्राइम मिनिस्टर ने आप से मुलाकात की और आपके साथ की फोटो पोस्ट कर दी, आपने हमारे प्राइम मिनिस्टर की फोटो अभी तक अपने क्यों नहीं पोस्ट की कारण बताएं?
— VIKAS (@Vir18526) September 24, 2021
भारतीयों द्धारा सवाल करने तथा विरोध करने पर उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने 24 तारीख को रात में 8 बजकर 17 मिनट पर ट्वीट किया कि “मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक साथ काम करते हुए, हम महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों COVID-19 महामारी से लेकर जलवायु संकट तक, लोकतंत्र को मजबूत करने और उसकी रक्षा करने के लिए काम कर सकते हैं।
I met with Prime Minister @NarendraModi to reaffirm the strategic partnership between the United States and India. Working together, we can make progress on important global issues, from the COVID-19 pandemic, to the climate crisis, to strengthening and defending democracy. pic.twitter.com/pjLsDF1JXk
— Vice President Kamala Harris (@VP) September 24, 2021
कमला हैरिस द्धारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का ट्वीट इतने देर से करने पर यह प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश का भी अपमान हैं।