अमेरिका में जबरन एक मुस्लिम छात्रा का हिजाब उतारने का मामला सामने आया हैं जिसके बाद स्कूल के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मामला वर्जीनिया के फेयरफैक्स हाई स्कूल का हैं. जहां पर एक लड़के ने मुस्लिम लड़की के साथ बदसलूकी की. तथा लड़की को धक्का देते हुए बाहर पार्क तक ले गया।
आरोपी लड़के ने पार्क में ले जाकर मुस्लिम लड़की को इस्लाम विरोधी अपशब्द कहे तथा मार-पीट करते हुए उसका हिजाब उतार दिया।
इस घटना के बाद फेयरफैक्स हाई स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोपी को सख़्त से सख़्त सजा देने की मांग की।
छात्रों ने घटना के विरोध में चेंज आर्गेनाइजेशन पर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसपर 7 हज़ार छात्रों ने हस्ताक्षर किए।
फेयरफैक्स हाई स्कूल के प्रवक्ता का कहना हैं कि पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं है।
काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन का कहना हैं कि “वर्जीनिया के फेयरफैक्स हाई स्कूल में एक मुस्लिम छात्रा के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। संदिग्ध को पकड़ा नहीं गया था, और वह कथित तौर पर अन्य छात्रों को भी धमकी देता रहा. अधिकारियों को इस घृणित अपराध की जांच करनी चाहिए।
A Muslim student was reportedly assaulted at a Fairfax Co., Virginia high school. The suspect was not apprehended, and reportedly continued threatening other students. Authorities must pursue at #hatecrime investigation into this incident. #Islamophobia https://t.co/4VvsqaxX6e
— CAIR National (@CAIRNational) December 17, 2021