Journo Mirror
भारत विदेश

इजराइल का समर्थन करने वालों पर भड़के ‘इरफान पठान’, बोले “आप लोगों में ज़रा भी इंसानियत नहीं बची है”

इसरायली सेना द्वारा फलीस्तीनी नागरिकों पर ढाए जा रहे ज़ुल्म के खिलाफ दुनिया भर से आवाज़ें उठ रही हैं।
भारत समेत दुनिया के तमाम इंसानियत पसंद लोग फलीस्तीन के लिए दुआएं कर रहे हैं साथ ही ज़ालिम मुल्क इजराइल के लिए लानतें भेज रहे हैं।

ऐसे में भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी फलीस्तीन के समर्थन में ट्वीट किया है और कहा है कि इंसानियत की कोई सीमा नहीं होती है इंसानियत पूरी दुनिया के लिए होती है।

साथ हो उन्होंने उन लोगों को भी जमकर लताड़ा है जो इस वक़्त इजराइल के समर्थन में बयान दे रहे हैं। गौरतलब है कि भारत का एक बहुत बड़ा तबका मुस्लिम विरोध में किसी का भी समर्थन करने को तैयार रहते हैं फिर चाहे वो हक़ हो या बातिल। ऐसा ही इंसानियत के दुश्मनों ने ट्विटर पर इजराइल के समर्थन में हैशटैग चलाया है। ये लोग इसरायली सेना द्वारा ढाए जा रहे ज़ुल्म को जायज़ ठहरा रहे हैं।

ऐसे लोगों को इरफान पठान ने इंसानियत का दुश्मन बताते हुए जमकर लताड़ लगया है। उन्होंने कहा है कि अगर आप लोगों के अंदर ज़रा भी इंसानियत बची है तो आप ज़ालिमों का साथ नहीं देंगे।

Related posts

Leave a Comment