गाज़ा में इसराइल द्वारा किए जा रहे नरसंहार के ख़िलाफ़ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि, गाज़ा में न्याय, मानवता और अंतरराष्ट्रीय मर्यादा के सारे नियम टूट गये हैं।
प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) एकाउंट के ज़रिए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने गाजा में जो अनुमति दी है वह इतिहास में न केवल पूरी मानवता के लिए एक बड़ी शर्म के रूप में, बल्कि मानव जाति के लिए एक निर्णायक मोड़ के रूप में दर्ज किया जाएगा।
नरसंहार के प्रति आंखें मूंद लेना क्योंकि यह दण्डमुक्ति के साथ किया जाता है, हजारों निर्दोष बच्चों के निर्मम वध से मुंह मोड़ लेना, जब पूरा देश भूखा मर रहा हो और मदद की गुहार लगा रहा हो, तब कदम उठाने से इनकार करना, जबकि अस्पतालों पर बमबारी हो रही हो, डॉक्टरों को प्रताड़ित किया जा रहा हो और अपमानित किया जा रहा हो, और मरीजों को मरने की इजाजत दी गई, एक दमनकारी शासन को उसके जहाजों को हमारे बंदरगाहों की पेशकश करके सक्षम बनाया गया, उसे अधिक से अधिक धन और हथियार प्रदान करके उसके अमानवीय उत्पात को बढ़ावा दिया गया – यह सब अब एक भयानक मिसाल कायम कर चुका है।
प्रियंका आगे कहती हैं कि न्याय, मानवता और अंतरराष्ट्रीय मर्यादा के सारे नियम टूट गये हैं. मानवता लहूलुहान हो गई है, और हममें से प्रत्येक को किसी दिन इसके लिए अकल्पनीय कीमत चुकानी पड़ेगी जब तक कि हम अपनी आवाज नहीं उठाएंगे और आज जो सही है उसके लिए खड़े नहीं होंगे।
आपको बता दें कि, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फिलिस्तीन में अब तक 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 69 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।