उत्तर प्रदेश में नफ़रत का आलम यह हैं कि अब शिक्षकों को भी मुस्लिम छात्रों की धार्मिक पहचान से परेशानी होने लगीं हैं, जिसके कारण मुस्लिम छात्रों को सुन्नत (पैगंबर मुहम्मद साहब की बातों) पर अमल करने से रोका जा रहा हैं।
ताज़ा मामला सहारनपुर के रामपुर मनिहारान स्थित गोचर कृषि इंटर कॉलेज का हैं, जहां शिक्षक ने एक मुस्लिम छात्र को दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी हैं।
10वीं कक्षा में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र काजिम का आरोप हैं कि, बीती 24 जुलाई को वह क्लास में पढ़ाई कर रहा था. तभी विज्ञान के एक शिक्षक ने उसे बुलाकर दाढ़ी कटवाकर क्लास में आने की चेतावनी दी।
शिक्षक ने कहा, यदि दाढ़ी नहीं कटवाई तो स्कूल मत आना. जिसके बाद छात्र डर गया और उसने परिजनों को बताए बिना स्कूल जाना बंद कर दिया।
जब काजिम कई दिनों तक स्कूल नही गया तो उसके परिजनों ने वजह पूछी तो उसने सारी बात अपने घरवालों को बताई. छात्र का कहना हैं कि, वह दाढ़ी नहीं कटवाएगा।
छात्र के पिता समरयाब ने इस घटना की जानकारी जमीयत उलेमा ए हिंद को दी, जिसके बाद जमीयत के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल से प्रिंसिपल से मुलाक़ात की एवं शिक्षक के भेदभाव पूर्ण रवैया की शिकायत की।