Journo Mirror
India

एक और मॉब लीनचिंग:- झारखंड के सिरका गांव में 27 साल के ‘मुबारक’ की भीड़ द्वारा हत्या

झारखंड के सिरका गांव में बाइक चोरी के इल्ज़ाम में भीड़ ने 27 साल के एक युवक की हत्या कर दी। युवक का नाम मुबारक है। मुबारक पास के ही गांव महेशपुर का रहने वाला था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि मुबारक सिरका गांव में एक पल्सर मोटरसाइकिल से बैटरी और पहिये चोरी कर रहा था। गांव के ही कुछ लोगों ने मुबारक को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने 17 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और बाकी लोगों की पहचान की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर गांव के ही ज़ाकिर खान का कहना है कि “मुबारक पेशे से ड्राइवर था। उसपर चोरी का झूठा आरोप लगा कर मारा गया है। उसे किसी ने धोखे से सारिका गांव बुलाया और वहां पर उसके ऊपर बाइक चोरी का झूठा आरोप लगाकर मार डाला। उसको एक बिजली के खंभे से बांधकर इतनी बुरी तरह मारा गया कि उसकी वहीं पर मौत हो गयी।

आगे ज़ाकिर ने कहा कि मुबारक को चोरी के इल्ज़ाम में फंसा कर मारा गया है क्योंकि मुबारक का सरीका गांव के लोगों से कुछ विवाद चल रहा था।

इससे पहले भी 17 जून 2019 को झारखंड के ही तबरेज़ अंसारी की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी।

Related posts

Leave a Comment