Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: बरेली के सरकारी स्कूल में अल्लामा इकबाल की नज़्म गाने पर प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी निलंबित, शिक्षा मित्र वजीरुद्दीन को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश में नफ़रत का आलम यह हैं कि महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लामा इकबाल की नज़्म “लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी” गाने पर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया।

मामला बरेली ज़िले की तहसील फरीदपुर स्थित सरकारी स्कूल कंपोस्ट कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय का हैं, जहां पर रोज़ाना “इतनी शक्ति हमें देना दाता” की प्रार्थना होती थी, लेकिन एक दिन ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ हुई।

इसी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद हिंदुत्ववादी संगठनों ने इसका विरोध किया तथा स्कूल पर कार्यवाही की मांग की।

जिसके बाद हिंदुत्ववादियों की शिकायत पर पुलीस ने प्रिंसिपल और एक शिक्षा मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तथा प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया और शिक्षा मित्र वजीरूद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस पूरी घटना पर जब न्यूज़लॉन्ड्री ने स्कूल की प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने कहा कि, जब यह नज़्म स्कूल की किताबों में है, तो फिर इतना विवाद क्यों? यह नज़्म उर्दू की किताबों के पीछे छपी है, इस नज़्म को बच्चे शौक से पढ़ रहे थे।

हमारे स्कूल में कुल 300 बच्चें हैं जिनमें अधिकतर मुस्लिम हैं, बच्चों के कहने पर मास्टर जी ने यह नज़्म गवा दी. लेकिन पता नहीं क्यों इसको मुद्दा बना रहे हैं?

अगर नज़्म से परेशानी है तो उसे किताब से भी हटा देना चाहिए, जबकि हिंदुस्तान का हर स्कूल और हर जगह यह नज़्म गवाई जाति है, पता नहीं हमारे यहां बोलने पर इतना हंगामा क्यों रहे हैं?”

हालांकि गिरफ्तार शिक्षा मित्र वजीरुद्दीन को कोर्ट से 2 जनवरी को जमानत मिल गई जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया हैं।

Related posts

Leave a Comment