Journo Mirror
भारत

दिल्ली दंगा: कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार, दंगों के 3 साल बाद भी पुलिस जांच पूरी नहीं कर पाई

राजधानी दिल्ली में बीते तीन साल पहले हुए दंगों को लेकर कोर्ट ने एक बार फ़िर दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए फटकार लगाई हैं।

2020 में दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक दंगों से जुड़े एक मामले की जांच पूरी नहीं करने पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया हैं।

कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी. परमाचला की अदालत ने संबंधित पुलिस आयुक्त को तलब करते हुए कहा कि, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों को तीन साल हो गए हैं लेकीन उस समय एक व्यक्ति द्वारा दी गईं शिकायत की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं।

कोर्ट में बहुत बार सुनवाई होने के बाद भी पुलिस की रिर्पोट लापता हैं, और ना ही जांच प्रक्रिया की कोई जानकारी दी गईं हैं, यह अपने आप में चौकाने वाली बात हैं।

कोर्ट ने खजुरी ख़ास थाने में दर्ज़ मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस से कहा कि, जांच अधिकार इस शिकायत के प्रति इतने उदासीन हैं कि तीन साल में भी जांच पूरी नहीं कर पाए।

कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द रिर्पोट पेश करने का आदेश दिया हैं।

Related posts

Leave a Comment