Journo Mirror
भारत

झारखंड: नौशाद शेख ने 40 लाख रुपए की लागत से बनवाया भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर

हिंदुस्तान में एक तरफ़ मस्जिदों को शहीद करके मंदिर बनाएं जा रहें हैं तो दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी खुशी मंदिर निर्माण करवा रहें हैं।

झारखंड के नौशाद शेख ने कट्टरपंथियों के मुंह पर जोरदार तमाचा मारते हुए उनकी गंदी राजनीति को कुचल कर रख दिया।

दुमका जिले की सीमा पर स्थित रानीश्वर प्रखंड के महिषबाथन गांव के रहने वाले नौशाद शेख ने 40 लाख रूपए की लागत से भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर का निर्माण कराया।

नौशाद का कहना हैं कि “इस मंदिर की स्थापना के लिए मुझे 2019 में एक सपना आया था. जिसके बाद से उन्होंने मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया।”

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक “झारखंड के दुमका में एक मुस्लिम व्यक्ति ने कृष्ण मंदिर का निर्माण किया. व्यक्ति ने बताया, इस मंदिर की स्थापना के लिए मुझे 2019 में सपना आया था। आज यह मंदिर बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक होगा। सारा खर्च मैं ही कर रहा हूं।”

Related posts

Leave a Comment