Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: चुनाव आयोग ने टीपू सुल्तान पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द किया, शेख सादिक बोले- चुनाव आयोग दबाव में हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं. चुनाव आयोग पर सत्ता के दबाव में भी काम करने का आरोप लगाया जा रहा हैं।

चुनाव आयोग ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से टीपू सुल्तान पार्टी (TSP) ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए हैं।

टीपू सुल्तान पार्टी ने जानकारी देते हुए कहा हैं कि “लखनऊ पश्चिम से टीपू सुल्तान पार्टी और एआईएमआईएम उम्मीदवार का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।”

लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से टीपू सुल्तान पार्टी की तरफ से सैय्यद अली हुसैन एवं एआईएमआईएम की तरह से उजमा प्रवीन उम्मीदवार थीं. लेकिन चुनाव आयोग ने इन दोनों के नामांकन रद्द कर दिए।

टीपू सुल्तान पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शेख सादिक ने कहा कि चुनाव आयोग सत्ता के दबाव में काम कर रहा हैं. यहां से हमारे उम्मीदवार मज़बूत थे इसलिए इनका नामांकन रद्द किया गया हैं।

Related posts

Leave a Comment