Journo Mirror
Politics

RLD नेता प्रशांत कन्नौजिया ने योगी आदित्यनाथ को दी चेतावनी, बोले- यह योगी का आखिरी चुनाव हैं जितना किया हैं उतना सहने के लिए तैयार हो जाना चाहिए

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो रहीं हैं. आरएलडी और सपा गठबंधन के पक्ष में सुबह से ही माहोल बना हुआ हैं।

चुनाव नतीजों से पहले राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता प्रशांत कन्नौजिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुली चेतावनी दी हैं।

आरएलडी एससी-एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कन्नौजिया ने योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि “यह चुनाव योगी का आखिरी चुनाव हैं।”

प्रशांत कन्नौजिया ने कहा, योगी आदित्यनाथ कभी जीवन में भी नहीं सोच पाएंगे. जितना किए हैं. उतना सहने के लिए तैयार हो जाना चाहिए उनको।

आरएलडी नेता बोले कि अब छोड़ेंगे तो नहीं उनके ऐसे, उन्होंने बताया हैं कि बदले की भावना कैसी होती हैं. उन्होंने हमको सिखा दिया हैं कि बदले की भावना कैसी होती हैं. सारा हिसाब चुकता करेंगे सूद समेत।

Related posts

Leave a Comment