Journo Mirror
भारत राजनीति

स्विस बैंक में भारतीयों का काला धन 20 हज़ार करोड़ के पार पहुंचा, एनएसयूआई नेता बोले- स्विस बैंक में काला धन नही नारंगी धन है।

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के चुनाव से पहले एक वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आए तो स्विस बैंक में जमा सारा काला धन भारत वापस लाया जाएंगा।

हालांकि आकड़े इस वादे के उलट साबित हुए काला धन लाने वालों के शासन में स्वीस बैंक में जमा काला धन कम होने की बजाएं बढ़ गया।

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की तरफ से गुरुवार को जारी सालाना डाटा के अनुसार 2020 में स्वीस बैंक में जमा भारतीयों का धन 2.55 अरब स्विस फ्रैंक बढ़कर 20 हज़ार 700 करोड़ से अधिक हो गया है।

आपको बता दे कि स्वीस बैंक में भारतीयों का धन 2019 में 6 हज़ार 628 करोड़ रूपये था जो 2020 में 286 फीसदी बढ़कर 20 हज़ार करोड़ के पार पहुंच गया।

स्वीस बैंक में भारतीयों के जमा काले धन की इतनी ज्यादा वृद्धि 2007 के बाद पहली बार देखी गई है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नागेश करियप्पा ने स्वीस बैंक में काला धन बढ़ने पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि “सुना है स्विस बैंक में काला धन नही नारंगी धन है

Related posts

Leave a Comment