Journo Mirror
भारत

AIMIM ने शाहीन बाग में कार्यालय का उद्घाटन किया, कलीमुल हफीज़ बोले- सारे वादे भूल गए केजरीवाल, अब मतदाता भी भूल जाएंगे

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दिल्ली के ऐतिहासिक शाहीन बाग में कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

कार्यालय अबुल फजल वार्ड से एमसीडी चुनाव में मजलिस के टिकट पर चुनाव में हिस्सा लेने के ख्वाहिशमंद जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्कॉलर और एंटी सी ए ए मूमेंट में नौजवान लीडर महमूद अनवर ने शाहीन बाग में रेहान रोड पर खोला हैं. जिसका उद्घाटन एआईएमआईएम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने किया।

कलीमुल हफ़ीज़ का कहना हैं कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे सारे भुला दिए हैं अब जनता भी उन्हें भूल जाएगी।

उन्होंने दिल्ली को, स्वच्छ, शिक्षित और सुरक्षित बनाने का वादा किया था लेकिन दिल्ली कूड़े के ढ़ेर में तब्दील हो गई है शिक्षा के बजाय नौजवानों को शराब परोसी जा रही है राजधानी में रोज़ाना एक बेगुनाह क़त्ल कर दिया जाता है. 2021 में चैन स्नैचिंग के 7000 से ज़्यादा मामले हुए हैं और 30000 गाड़ियां चोरी हो चुकी है।

कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए उन्होंने खुद मेरे सामने मुस्लिम दानिशवरों की मीटिंग में मुस्लिम इलाकों में ढाई सौ स्कूल खोलने का वादा किया था. उनके उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने भी यक़ीन दिलाया था लेकिन दोनों लोग अपने वादों से मुकर गए. मेरे पास उनकी वीडियो मौजूद है जिसे सही वक़्त पर जनता के सामने पेश किया जाएगा।

कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि देश की तथाकथित सेकुलर पार्टियां भी हिंदुत्व का राग अलापने लगी है उन्होंने मुसलमानों का नाम तक लेना छोड़ दिया है बेहतरी इसी में है कि सारे मुसलमान मज़बूती से मजलिस का दामन पकड़ लें और असदुद्दीन ओवैसी के हाथों को ताक़त दें।

कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि किसी से डरने और घबराने की ज़रूरत नहीं है शाहीन बाग़ ने सीएए पर वह कारनामा अंजाम दिया है जिसने सारी दुनिया में शाहीन बाग का नाम रोशन किया है यहां बुज़दिल नहीं जियाले रहते हैं उन्होंने नौजवानों से अपील की है कि वह मजलिस का पैगाम लेकर दिल्ली पर छा जाएं।

उद्घाटन के अवसर पर जामिया के नौजवानों और इलाके के मुअज़्ज़िज़ लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मजलिस अध्यक्ष की मौजूदगी में दर्जनों नौजवानों ने मजलिस ज्वाइन की।

Related posts

Leave a Comment