Journo Mirror
भारत

UP पुलिस कई बार निर्दोष को पकड़कर कह देती है कि हमने क्राइम सॉल्व कर दिया: IAS अधिकारी राधा रतूड़ी

उत्तर प्रदेश पुलिस अकसर अपने काम को लेकर सवालों के घेरों में रहती हैं, कभी फर्जी एनकाउंटर तो कभी बेकसूर को जेल में डालने के आरोप यूपी पुलिस पर लगते ही रहते हैं।

हाल ही में पुलिस डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी ने भी यूपी पुलिस के काम पर सवालिया निशान लगाएं हैं. IAS अधिकारी राधा रतूड़ी ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार निर्दोष को पकड़कर कह देती है कि हमने क्राइम सॉल्व कर दिया।”

राधा रतूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, क्राइम सही तरीके से सॉल्व होना चाहिए, किसी निर्दोष को नहीं पकड़ना चाहिए, ये गलत हैं, कई बार यूपी पुलिस किसी निर्दोष को पकड़कर कह देती है कि हमने क्राइम सॉल्व कर दिया, ये भी गलत हैं।

अगर हम किसी निर्दोष व्यक्ति को सज़ा देंगे तो 99 और अपराधी पैदा होंगे, इसलिए अपराध की सही विवेचना करके सही लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment