Journo Mirror
भारत

इंदौर: मुकेरीपुरा मस्जिद पर अज्ञात लोगों ने किया पेट्रोल बम से हमला, मस्जिद के बाहरी हिस्से में लगीं आग, पुलिस ने FIR दर्ज़ की

मध्य प्रदेश में इन दिनों मुसलमान और उनके धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा हैं, आए दिन मस्जिदों पर हमले हो रहें हैं या फ़िर मुसलमान हिंदुत्ववादियों की नफ़रत का शिकार बन रहें हैं।

ताज़ा मामला इंदौर ज़िले का हैं जहां पर कुछ अज्ञात लोगों ने मुकेरीपुरा मस्जिद पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया था जिसके कारण मस्जिद के बाहरी हिस्से में आग भी लग गईं थीं।

जानकारी के मुताबिक़, मल्हारगंज थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात को करीब दो बजे बाईक सवार कुछ अज्ञात लोगों ने मस्जिद पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया, बम ज्यादा दूर नहीं जा सका तथा बरामदे में ही गिरकर फट गया।

इस घटना के ख़िलाफ़ मस्जिद कमेटी के लोगों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया. जिसके बाद मल्हारगंज पुलिस ने मुकेरीपुरा मस्जिद के सदर मोहम्मद इमरान की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार एक युवती ओर तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

पत्रकार काशिफ़ काकवी के मुताबिक़, शुक्रवार रात इंदौर के मुकेरीपुरा मस्जिद पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेक कर माहौल ख़राब करने की कोशी की गई. अच्छा हुआ की बम वरामडे में ही गिर गया. शिकायत पर खानापूर्ति करते हुए मल्हारगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ IPC 295, 34 के तहत FIR दर्ज़ की गई।

इस घटना को आइसोलेटेड घटना के तौर पर देखना गलती होगी. पिछले माह इंदौर की ही एक मस्जिद में बीयर की बोतल फेक कर प्रोवोक करने की कोशिश की गई थी. इंदौर से सटे उज्जैन में भी माहौल ख़राब करने की कोशिश जारी है। उज्जैन में कांग्रेस की महिला नेत्री को खुलेआम अपशब्द कहे गए।

Related posts

Leave a Comment