Journo Mirror
India Politics

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा AIMIM में होंगे शामिल? आरजेडी में हड़कंप

बिहार का सीवान इन दिनों चर्चा में है सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद सभी पार्टी के नेता उसके नाम पर सहानुभूति जताना चाहते हैं अलग-अलग नेताओं ने शहाबुद्दीन के परिवार वालों से मुलाकात की और खुद को अपना सबसे बड़ा हितैषी बताया।

इसी क्रम में शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कई विधायक उनके पैतृक गांव प्रतापपुर पहुंच शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की।

ओसामा से घंटों मुलाकात के बाद एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने सरकार को कोसा और कहा कि “यह मुलाकात का समय नहीं है दुख की घड़ी है, इसमें शामिल होने आए हैं इद्दत के बाद हिना साहब और ओसामा अच्छा फैसला लेंगे”।

यह बैठक बिहार की सियासत में एक नई रेखा खींच सकती है एआईएमआईएम चाहती हैं कि आरजेडी से नाराज़ चल रहे ओसामा साहब AIMIM का दामन थाम ले।

Related posts

Leave a Comment