Journo Mirror
भारत राजनीति

मेवात: पुलिस कस्टडी में जुनैद की मौत, थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री टाॅर्चर दिया था

हरियाणा के मेवात में पुलिस कस्टडी में जुनैद नामक युवक की मौत का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस द्वारा युवक को थाने में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया है।

मामला मेवात के जमालगढ़ का है जहां दो हफ्ते पहले जुनैद नामक शख्स को फ़रीदाबाद पुलिस ने उठा लिया था तथा उसको थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री टार्चर दिया जिसके कारण युवक को बहुत गहरी चोट आयी थी।

परिवार का कहना है कि पुलिस ने हमारे जुनैद को बेरहमी से पीटा था जिसके कारण उसकी मौत हो गयी है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने जुनैद को छोड़ने के लिए हमसे रिश्वत भी ली थी।

पत्रकार जाकिर अली त्यागी का कहना है कि ” मेवात के जुनैद को फरीदाबाद पुलिस ने उठाया और थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया,परिजनों के मुताबिक़ पुलिस ने जुनैद को निर्दोष बताते हुए 70 हज़ार रुपये लेकर छोड़ दिया लेकिन कस्टडी में हुई पिटाई की वजह से आज जुनैद की म्रत्यु हो गई है,बीजेपी शासित राज्यों में लागातार कस्टडी में मौत जारी।

परिजनों का कहना है कि जुनैद के दो सगे भाई अभी भी पुलिस की हिरासत में है हमें डर है कि कहीं उनके साथ भी ऐसा ही हादसा न हो जाएँ। इसलिए हम उनको तुरंत छोड़ने की मांग करते है।

Related posts

Leave a Comment