जामिया मिल्लिया इस्लामिया न सिर्फ विवादों के चलते सुर्खियों में रहता है बल्कि अपनी कामयाबी के चलते भी सुर्खियों में रहता है। इस बार भी जामिया के छात्रों ने अपनी कामयाबी का झंडा बुलंद कर जामिया का नाम रौशन किया है।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने यूपी पीसीइस एग्जाम का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। जामिया की रेसिडेंशियल कोचिंग अकादेमी (RCA) की संचिता शर्मा ने UPPSC में पहला स्थान हासिल किया है।
संचिता पिछले 2 सालों से जामिया में रहकर IAS की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने UPSC का भी मेंस निकाला है।
संचिता के इलावा 4 और छात्रों ने UPPSC परीक्षा पास किया है। इन छात्रों के नाम इस प्रकार हैं।
1. संचिता शर्मा SDM
2. ज़फर SDM
3. तनवीर SDM
4. अविनाश कुमार SDM
5. दर्शन जैन
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की उप कुलपति प्रो नज़मा अख्तर और तमाम सिनियर अधिकारियों ने सभी कामयाब उम्मीदवारों को मुबारकबाद दी है।
जामिया का रेसिडेंशियल कोचिंग अकेडमी अपनी जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी द्वारा चलाया जा रहा एक ऐसा कोचिंग संस्थान है जहां पर तमाम तरह की सरकारी परीक्षाओं की उच्च स्तरीय तैयारी करायी जाती है। पिछले साल ही 40 से ज़्यादा विद्यार्थियों ने IAS का एग्जाम पास कर के सबको हैरत में डाल दिया था।
गोदी मीडिया के कई चैंनलों ने जमीया की इस कामयाबी को ‘आईएएस जिहाद’ भी कहा था। जामिया को बदनाम करने वाली गोदी मीडिया को जमीया की ये कामयाबी एक करारा तमाचा है।