उत्तर प्रदेश में कानून का राज़ बताने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में भगवान राम की नगरी अयोध्या भी सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में एक मंदिर में हुए बम धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
घटना अयोध्या जिले के छावनी क्षेत्र में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर की हैं जहां पर बीते रविवार को सुबह सुबह कुछ लोगों ने बम धमाकों से हमला कर दिया. धमाका मंदिर के महंत विमल कृष्णदास के कमरे को निशाना बना कर किया गया था।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक़, लगभग चार धमाके हुए थे जिससे आसपास के लोग भी सहम गए तथा महंत विमल कृष्णदास भी हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके कमरे की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई।
महंत ने इस हमले का आरोप सदर बाजार निवासी चंदा बाबा पर लगाया हैं, आरोप है कि, चंदा बाबा भी इस मंदिर पर अपना दावा करते हैं, वह पहले भी महंत पर हमला करवा चुके हैं।
इस मामले में पुलिस ने चंदा बाबा के भाई गुल्ली सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया हैं एवं उनसे पूछताछ की जा रही है. एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि अब तक की जांच एवं सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में किसी के बम फेंक कर भागने की पुष्टि नहीं हो सकी है।